लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बीएलओ (बूथ लेवल अफसर)के कार्यों की जांच की। सराय मारुफ विद्यालय में बीएलओ समसा देवी अनुपस्थित मिलीं, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई।एसडीएम ने बताया कि एक जनवरी 2021 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो वह मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वा सकते हैं। यह कार्यक्रम 17 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा। इसके अलावा 22 नवंबर, 28 नवंबर, पांच दिसंबर और 13 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इस दिन बीएलओ को मतदान केंद्र पर बैठना होगा। इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के फार्म छह, छह-ए, सात,आठ,आठ-ए आदि जमा करना है। इपिक रेशियो और जेंडर रेशिया को बूथवार सुधार करने पर फोकस किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्रवाई करते हुए पूरी सावधानी बरती जाए। एसडीएम ने चकिया भगवानपुर श्री कृष्ण गीता इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय सराय मारुफ, प्राथमिक विद्यालय खनियरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज लालगंज समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में बूथ पर बीएलओ अनुपस्थित, मिलने एसडीएम ने कार्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …