लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा के समीप रविवार की रात लगभग एक बजे स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। स्वजन को हादसे की खबर लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। मेंहनाजपुर पुलिस घायल को मंडलीय अस्पताल भर्ती कराने के बाद हादसे की वजह जानने में जुट गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम चिलबिला निवासी रामजी सिंह (40) अपने साथी ग्राम डंडवल के सुशील सिंह (38) के साथ अपनी रिश्तेदारी जौनपुर के चंदवक थाने के ग्राम बराई गए थे। वहां से दोनों रात में बाइक से गांव लौट रहे थे। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव के पास पल्हना की तरफ से आ रही स्कार्पियो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में रामजी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी सुशील सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर लगते ही ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक रामजी सिंह तीन भाइयों में बड़े थे। 15 वर्ष पूर्व इनका विवाह सीमा सिंह के साथ हुआ था। वह दुबई रहते थे लेकिन लाकडाउन से एक माह पूर्व घर आए थे। दोबारा सऊदी जाने की तैयारी में थे लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाज़पुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल हुआ ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …