लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय विकासखंड परिसर में युवा कल्याण प्रादेशिक विकाश दल विभाग द्वारा युवक मंगल और महिला मंगल दल के सदस्यों को प्रोत्साहन के रूप में खेलकूद की सामग्री का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज कुमार श्रीवास्तव और भाजपा जिलाअध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वेश राय प्रधान संघ जिलाअध्यक्ष ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि खेल खेल में ही ऊपर वाले ने धरती की रचना कर दी है खेल अगर है तो कोई भी कम असम्भव नही है खेल से ही दिमाग़ और शारीरिक विकास होता है ऋषिकांत राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 50 वर्ष पूर्व हम आत्मनिर्भर थे भारत के लोग पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाते है उन्होंने महिला मंगल की तारीफ़ करते हुए कहा कि जाह नारी है वही सरस्वती व लक्ष्मी का वास होता है खेल कूद के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभाए गाँव से शहर और दूसरे देशों में जा देश का नाम रोशन करते है कार्यक्रम के समापन पर युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड लालगंज के महिला मंगल दल की मईखरगपुर सदस्य पूजा राय . राजदेवलपुर से अनिता . सारंगपुर से दीपिका सिंह . युवक मंगल दल से सदस्य सुभम सिंह . देवगाँव से अहमेर वकार . चिरकिहित से दीपक कुमार . सारंगपुर से गौरव सिंह . राजदेवलपुर से सुभन सहित 21 युवक मंगल दल की तरफ़ से साथ ही 19 महिला मंगल दल के सदस्यों को खेलकूद सामग्री वितरण किया गया इस अवसर पर बीडीओ राजीव शर्मा . युवा कल्याण अधिकारी जगदीश प्रसाद निषाद . भाजपा ज़िला मंत्री सुनील कुमार सिंह डब्बू . सर्वेश राय . धीरेंद्र सिंह प्रधान . नीरज सिंह प्रधान . राजेश राय . प्रशांत राय . अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार यादव ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में युवक मंगल महिला मंगल के सदस्यों को खेलकूद की सामग्री वितरण की गई ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …