लालगंज आजमगढ़ । गुरुवार को विधानसभा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात तरवां, पल्हना, ठेकमा ब्लॉक के बीएलओ की बैठक की गई। लालगंज के बीएलओ की पहले बैठक की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उपरोक्त कार्यक्रम 17 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चल रहा है। इसमें 22 नवंबर 28 नवंबर 5 दिसंबर और 13 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इस दिन बीएलओ को मतदान केंद्र पर बैठना होगा। इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के फार्म जैसे 6, 6 ए, 7, 8, 8ए इत्यादि जमा करना है। इसका मुख्य उद्देश्य यूपी रेशियो और जेंडर रेशों को बूथवार सुधार करने पर फोकस किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्यवाही करते हुए पूरी सावधानी बरती जाए। जिन मतदाताओं का नाम विलोपित किए जाने की कार्यवाही की जानी है उन सभी प्रकरणों में नियमानुसार नोटिस तामील करा कर ही कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार जिनकी भी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो, वह अपना नाम जोड़व ले। मतदाता सूची त्रुटि रहित बनाने पर फोकस किया जा रहा है यथा किसी भी मृतक, डबल या जिनकी शादी होकर कहीं और चली गई हों उनका भी नाम शिफ्ट करने पर फोकस किया जा रहा है। इसमें तहसीलदार लालगंज को लालगंज विकास खंड का खंड विकास अधिकारी तरवां को तरवां का खंड विकास अधिकारी ठेकमा को ठेकमा का खंड विकास अधिकारी पल्हना को पल्हना का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि आदि को भी सेक्टर ऑफिसर के रूप में लगाया गया है ताकि बीएलओ के कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जा सके। इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी बूथ के ईपी और जेंडर रेशों के बारे में बताया गया। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि सभी लोग मतदाता सूची के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकमा ब्लॉक के श्रीमती कविता मौर्य, कविता विश्वकर्मा, संध्या पांडे, सरिता, सुमन राय, विजयलक्ष्मी, पूनम देवी, वंदना यादव, माला यादव, पल्हना ब्लॉक के विद्या यादव, शीला मिश्रा, ज्ञानमती, कमला, तरवां ब्लॉक के लालसा अवधेश कुमार सिंह, सविता, फूलमती, नीलम मिश्रा, प्रमिला सिंह, शांति मिश्रा गुरुवार की मीटिंग में उपस्थित नहीं थे। जिनका वेतन काटने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम ने तरवां, पल्हना, ठेकमा ब्लॉक के बीएलओ के साथ की आवश्यक बैठक दिए गये दिशा निर्देश ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …