लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा लालगंज जिलामंत्री सुनील कुमार सिंह डब्बू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर गरीब व्यक्ति की आवास आवंटन की भूमि पर दबंग द्वारा जबरिया कब्जा करने की शिकायत की गई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि सन 1982 मे लालजी पुत्र राम लखन के नाम आवासीय पट्टा हुआ था जिसको गांव के कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। जिसको रोका जाना नितांत आवश्यक है। एसएचओ देवगांव कोतवाली तथा राजस्व निरीक्षक देवगांव को निर्देशित करने की उन्होंने एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव से मांग की कि मौके पर जाकर गरीब की जमीन को कब्जा करने से रोका जाए। इस अवसर पर रामचंद्र, सुनील कुमार सिंह उर्फ डब्बू, रजनी कांत त्रिपाठी, दिनेश सिंह, आदर्श राय, कृष्ण कुमार मोदनवाल, विशाल राय, आनंद राय, वीरेंद्र राय, संतोष तिवारी, रूपचंद चौहान, तेज बहादुर यादव, अवधेश राय, शिवराम प्रजापति, संतोष सिंह, रितेश सिंह, अंबुज सिंह, प्रिंस सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
