
लालगंज आज़मगढ़ । आज विधानसभा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत SDM लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इसमें प्रमुख रूप से उनके द्वारा चकिया भगवान श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज, प्राथमिक विद्यालय सराय मारूफ, प्राथमिक विद्यालय गोड़हरा समेत कई केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि बीएलओ के कार्यों की जांच के लिए उपरोक्त निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 दिनांक को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं यह कार्यक्रम 17 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चल रहा है इसमें 28 नवंबर 5 दिसंबर और 13 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं इस दिन बीएलओ को मतदान केंद्र पर बैठना होगा। उन्होंने कहा मतदाता सूची त्रुटि रहित बनाने पर फोकस किया जा रहा है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं