लालगंज आज़मगढ़ । जौनपुर शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को भोर में मुठभेड़ के दौरान कार सवार दो अंतर जनपदीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कार के अलावा पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के जिरिकपुर का निवासी सचिन यादव है एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र हमराहियों संग रात्रि गश्त पर निकले थे। तड़के करीब पौने तीन बजे पुलिस टीम भंडारी स्टेशन के पास मौजूद थी। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि रसूलाबाद तिराहे से कार सवार दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधी गुजरने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक ने सहयोगियों के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर ली। कुछ ही देर बाद संदिग्ध आल्टो कार में आते दिखे। रुकने का संकेत देने पर कार में सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। आत्मरक्षार्थ आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस ने कार समेत दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से पिस्टल, कारतूस व खोखा बरामद हुआ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों का चालान कर माननिय न्यायलय भेज दिया है ।
