लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के ख़िलाफ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं और अवैध शराब का कारोबार कर लोगों पर कड़ी कारवाई की जा रही हैं इसी क्रम में गम्भीरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक रामनिहाल वर्मा के द्वारा 35 लीटर अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त कल्पनाथ सोनकर पुत्र सोवालाल निवासी ग्राम बिन्द्राबाजार थाना गम्भीरपुर को फरीदगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए आवश्यक कारवाई करते हुए माननीय न्यायलय भेज दिया गया हैं ।
