लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक परिसर में गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए लालगंज ब्लाक में मतदान शाम 5 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर कुल 134 में से 112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोरोना काल में हुऐ इस चुनाव के अवसर पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई थी। साथ ही प्रशासन की तरफ़ से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शाम के 5 बजे तक पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।दिन भर पुलिस की टीमें ब्लाक के बाहर और आस पास मुस्तैद दिखाई देती रही इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग पूरी तरह सक्रिय रहे। ब्लाक से कुछ दूरी पर ही सभी राजनैतिक दलो का कैम्प भी लगा दिखाई दे रहा था ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में गोरखपुर- फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए लालगंज में 134 मे 112 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …