लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक परिसर में गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए लालगंज ब्लाक में मतदान शाम 5 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर कुल 134 में से 112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोरोना काल में हुऐ इस चुनाव के अवसर पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई थी। साथ ही प्रशासन की तरफ़ से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शाम के 5 बजे तक पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।दिन भर पुलिस की टीमें ब्लाक के बाहर और आस पास मुस्तैद दिखाई देती रही इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग पूरी तरह सक्रिय रहे। ब्लाक से कुछ दूरी पर ही सभी राजनैतिक दलो का कैम्प भी लगा दिखाई दे रहा था ।
