लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली में मीरा देवी पत्नी मोहन निवासी कलीचाबाद थाना देवगाँव ने तहरीर दी थी कि पुई उर्फ करमजीत नामक व्यक्ति द्वारा अनावश्यक रूप से बोली ठिठोली बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ द्वारा शुरू की गयी। विवेचना व बयान से धारा 354डी के बजाय धारा 354बी भादवि के अपराध का होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। उ.नि. रंजय कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र में मौजूद थे कि मुकदमा वादिनी के देवर श्रीराम से सूचना मिली की मेरी भाभी से छेड़खानी करने वाला पुई उर्फ करमजीत निहोरगंज तिराहे पर खड़ा है सूचना पर तत्काल निहोरगंज बाजार पहुँचकर अभियुक्त को समय करीब 07.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह, उ.नि. रंजय कुमार सिंह, कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल ऐश कुमार उपस्थित रहे । एसपी आज़मगढ़ द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव पुलिस ने छेड़खानी के एक आरोपी को निहोरगंज तिराहे से किया गया गिरफ्तार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …