लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के बहादुरपुर में बुधवार को हेल्थ वेलनेश सेण्टर द्वारा उपकेंद्र स्तरीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत बच्चों के सम्पूर्ण टिकाकरण निशुल्क लगाए गये जिसमें कई माँ ने अपने बच्चों के साथ इस टिकाकरण में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमर बहादुर सिंह , सीएचओ सतीश कुमार वर्मा , बीएचडबल्यू विशाल राय , एआरओ अंबिरिष चंद शिवम् , बीसीपीएम अनिता यादव , एएनएम पूनम पाल , डबल्यूबी ज्ञानेद्र कुमार दिनकर , आशा संगिनी उषा राय , आशा शिला सिंह , बीएमई अंकित वर्मा , आशा विनीता यादव , आशा प्रेमशिला , बिंदु पाल , सुमन राय , बिंदु सिंह के साथ कुसुम गुप्ता उपस्थित रही ।
