लालगंज आजमगढ़ । बाल विकास परियोजना में नई व्यवस्था के तहत सूखा राशन वितरण का कार्यक्रम नगर पंचायत कटघर लालगंज में सीडीपीओ सुभाष मौर्य के निर्देशन में शुक्रवार को मुख्य सेविका खुर्शीद बानो की देखरेख में सिविल लाइन लालगंज में घर घर सूखा राशन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । नगर पंचायत कटघर लालगंज के सिविल लाइन मे गर्भवती किरण , सुनीता , तेजस्वी , धात्री शशिकला , सुनीता , लता , शारदा , 3 से 6 वर्ष के बच्चे राज , रामदास , चिंटू राजवीर , सिद्धार्थ , श्रेया , रिदिक व सात माह से तीन वर्ष के बच्चे कुनाल , टीटू , करनवीर , शीतल , आलोक , रिधम सहित अन्य लाभार्थियों को सूखा राशन वितरण किया गया। वही हनुमानगढ़ी , लालगंज पश्चिमी , लालगंज पूर्वी , गोला बाजार , रविदास नगर सहित अन्य वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो ने घर घर जाकर गर्भवती , धात्री , तीन से छः वर्ष , व 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों को सूखा राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री रेखा सिंह सहायिका भगवती यादव अन्य लाभार्थियों के अभिभावक महिलाए उपस्थित रही ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में बाल विकास परियोजना के तहत सूखा राशन वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …