लालगंज आज़मगढ़ । एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट पर सपा के लालबिहारी यादव विजयी रहे। परिणाम घोषित होने के बाद शहर से लेकर उनके पैतृक गांव तरवां के खरिहानी गांव में खुशी का माहौल है।गांव के बेटे का शिक्षक विधायक चुने जाने पर ग्रामीणों की खुशी देखते बन रही थी। लोगों ने लालबिहारी यादव के बड़े भाई मूलचंद यादव एवं छोटे भाई हरिश्चंद यादव को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उनकी पत्नी विद्या देवी ने भगवान शंकर के मंदिर में पूजन अर्चन किया। उसके साथ अन्य महिलाओं ने भी विजय की खुशी का इजहार किया। स्व. मीता यादव व स्व. सोनिया यादव के पुत्र लालबिहारी यादव छह भाई व पांच बहनों में पांचवें नंबर पर हैं। उनके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …