लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय पल्टू में शनिवार की सुबह रिश्ते का खून हो गया। एक चाचा ने अपने भतीजे को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। शौचालय में जाने को लेकर चाचा से विवाद होना बताया गया। इस हत्या के मामले में पूर्व ग्राम प्रधान, उसकी पत्नी व बेटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सराय पल्टू गांव निवासी कन्हैया राम के पिता आठ भाई हैं। कन्हैया के छोटे भाई महेश राम पूर्व ग्राम प्रधान हैं। वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहते हैं, जबकि सात भाई एक साथ रहते हैं।
लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे शौचालय में जाने की बात को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान महेश का अपने भाई कन्हैया राम से विवाद हो गया। उसी दौरान महेश व उसके परिवार के लोग अपने भतीजा अमरनाथ राम (28) पुत्र कन्हैया को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। स्वजन अमरनाथ को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।हत्या की खबर मिलते ही एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, गंभीरपुर इंस्पेक्टर पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने हत्या का कारण शौचालय में जाने को लेकर विवाद बताया। उन्होंने कहा कि मृत अमरनाथ के चाचा श्याम बिहारी राम ने भतीजे की हत्या के मामले में अपने भाई व पूर्व ग्राम प्रधान महेश, उसकी पत्नी रजावती देवी व पुत्र शुभम उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीनों आरोपितों की तलाश कर रही है।