लालगंज आज़मगढ़ । आज तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 19 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये जिसमें 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तहसील समाधान दिवस में रण बहादुर सिंह पकड़ी कला ने अपने खेत के मेड़ पर खंभा लगाकर तार घेरा जा रहा है जमुना व मूलचंद द्वारा तार की बाड़ रोकने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है ,राजस्व निरीक्षक को मौका देखने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार रवि गुप्ता पुत्र महगूंपुर में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में गांव के आशुतोष द्वारा अवरोध पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। ममता पत्नी राधेश्याम उदियावां ने अपनी जमीन को दूसरे पक्ष द्वारा उस खेत में रजिस्ट्री की जमीन लेकर बिना दाखिल खारिज हुए अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया ।निर्मला पत्नी राजकुमार चिरकिहिट ने अपने लिए आवास की मांग किया है साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है ।दिनेश सरोज तियरी मनीराम ने पटीदारों द्वारा निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को विरोधी द्वारा रोकने का प्रार्थना पत्र दिया है। श्याम सुंदर चिलबिला चकनाली पर प्रधान द्वारा जबरदस्ती रास्ता का निर्माण करने का आरोप लगाया है। समाधान दिवस में शैलेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार, पंकज कुमार साही नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह , एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह , एडीओ सहकारिता राजकुमार बत्रा, एडीओ एम आई योगेंद्र सिंह कुशवाहा, एडिओ ए जी प्रदीप यादव, अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव , कपिजल पांडे , मुन्ना लाल विश्वकर्मा, सहित तमाम विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/10/20A7057A-0C26-4318-816C-53D2D5F1E68C-660x330.jpeg)