लालगंज आजमगढ़ । लालगंज में किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी संगठनों के राष्ट्रीय आह्वावान पर वाम दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से लालगंज बाजार में मार्च निकालकर नारेबाजी किया । वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं ने लालगंज में किसानों के समर्थन में संयुक्त रूप से मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए कहा कि खेती खेत किसान बचाओ, कारपोरेट लूट का राज मिटाओ, मोदी राज कंपनी राज नहीं चलेगा, मोदी हटाओ खेती बचाओ आदि नारे लगाते हुए तहसील परिसर में पहुंचकर सभा किए। सभा को संबोधित कर कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि किसान विरोधी है मोदी सरकार, किसानों से वार्ता करने की बजाए आंदोलन वर्धमन का रुख अख्तियार कर अपना असली रूप उजागर कर दिया है मोदी सरकार लॉकडाउन के बहाने मजदूरों किसानों पर बिना बात किए कानून तो दिया देश का मजदूर किसान इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा मोदी सरकार तीनों किसान विरोधी कृषि कानून और प्रस्तावित बिजली बिल वापस नहीं लिया और श्रम कानून वापस लेकर पुराने श्रम कानून को बहाल नहीं किया तो पूरे देश का मजदूर किसान आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इस अवसर पर भाकपा कामरेड बी राम , पंचदेव राही, गंगादीन , तेजबहादुर मौर्य, चंद्रमोहन यादव , भाकपा कामरेड जियालाल,कामरेड रामजन्म यादव , रिजवान अहमद, लालजीत, मोहम्मद असलम , जगरनाथ, भाकपा माले कामरेड बसंत , कामरेड विनोद सिंह , कामरेड कालिका प्रसाद , का0 प्रकाश, कामरेड केशव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी दलो ने लालगंज बाजार में निकाला मार्च समर्थन हुई नारेबाज़ी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …