
लालगंज आज़मगढ़ । प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व डा. बाबासाहेब अंबेडकर का 64वाँ महापरिनिर्वाण 6 दिसम्बर को इस्माइलपुर बरहती देवगाँव मे मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंजीनियर जितेंद्र कुमार वह इंजीनियर प्रशांत कुमार ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बातें आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं उन्होंने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि गरीबों के मसीहा भी थे |

इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार राव,अजीत, आजाद,दीपक बौद्ध, रामजनम, सुरज पेंटर, अजय कुमार,राकेश गौतम चंदन राव, राजेश मास्टर, संदीप राना,इंदल गौतम, शैलेश सक्सेना, बबलू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।गायक रंजीत कुमार व चंद्रमा आजाद, रमेश कुमार रावत ने संविधान निर्माता से संबंधित गीत प्रस्तुत करके उपस्थित जनों का मन मोह लिया आयोजक एडवोकेट बीडी भास्कर ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार रावत ने की ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं