लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज -भीरा मार्ग पर अंडर पास या सर्कल न होने से फोरलेन को पार करने मे लोग सहम जा रहे है, कुछ दिन पूर्व हुई बाप-बेटी कि दर्दनाक मौत के बाद भी फोरलेन के अधिकारियों कि निद्रा भंग नही हो रही है, जिससे लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है, लालगंज भीरा मार्ग काफी व्यस्त मार्ग होने के बाद भी फोरलेन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण अंडर पास या सर्कल का निर्माण नही हो पाया, जबकि कैथीशंकरपुर व उमरीश्री जाने वाले मार्ग पर अंडर पास का निर्माण करा दिया गया है, जो लालगंज-भीरा मार्ग से काफी कम व्यस्त मार्ग है, लालगंज-भीरा मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर, इंटर कालेज, महाविद्यालय, फायर स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एफसीआई गोदाम सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान स्थित है, इसके बावजूद उक्त मार्ग पर अंडरपास का निर्माण कराना फोरलेन विभाग के अधिकारियों ने उचित नही समझा, आम जनता की कठिनाइयों को देखते हुए पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, योगेंद्र राय, सहित कई लोगो ने अंडरपास का निर्माण कराने के लिए धरना दिया था, विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों ने अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया था, चार लेन बन गया है, और वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है, अंडरपास या सर्कल के न होने के कारण फोरलेन पर जा रहे वाहनों के रफ्तार को देखकर लोग फोरलेनपास करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी स्थान पर 21अक्टूबर को बाइक सवार बाप-बेटी कि तीव्र गति से आ रहे वाहन कि चपेट मे आने से हुई दर्दनाक मौत के बाद उपजिलाधिकारी ने फोरलेन के उच्चाधिकारी को पत्र लिख कर लालगंज-भीरा मार्ग पर सर्कल बनवाने हेतु कहा है, उक्त पत्र पर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है, लगता है कि विभागीय अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, कन्हैयालाल गुप्ता, कृष्ण कुमार मोदनवाल सभासद, अशोक राय, रामस्वारथ,कपिलदेव यादव, संदीप कुमार प्रजापति, देवधारी राय ,अंजनी सिंह सहित काफी संख्या मे लोगो ने सर्कल बनवाकर भविष्य मे होने वाले हादसे को रोकने कि मांग किया है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज-भीरा मार्ग पर अंडरपास या सर्कल ना होने से रोज़ हो रही दुर्घटना मौन है विभाग लोगों ने अंडरपास बनवाने की माँग ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …