लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा लालगंज के पूर्व विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व मे कृषि बिल के विरोध में सोमवार को किसान यात्रा निकाली गयी तथा समाजवादी पार्टी के आह्वान पर ठेकमा ब्लॉक से सद्दोपट्टी ग्राम तक निकली गयी इस किसान यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। कृषि बिल वापस लो व किसान आय बढ़ाओ के साथ किसान के सम्मान में समाजवादी मैदान में जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पूर्व विधायक ने कहा जब तक किसान बिल वापस नहीं होगा समाजवादी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज के साथ लालगंज विधान सभा अध्यक्ष राजनारायन यादव, सेक्टर प्रभारी मुन्ना सरोज, अभिषेक सरोज , सेक्टर प्रभारी लल्लन यादव, लालगंज अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहीम खान, तालिब, तबरेज , कृष्ण कुमार यादव के साथ भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा में प्रतिभाग किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के पूर्व विधायक बेचई सरोज ने कृषि बिल के विरोध में निकाली किसान यात्रा
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …