लालगंज आज़मगढ़ । इस समय शादी विवाह का सीजन पूरी तरह ज़ोरों पर है। ऐसे समय में लोगों को पैसों की सख्त जरुरत के बीच लालगंज और देवगाँव क्षेत्र के बैंकों के एटीएम से पैसे नदारद हो गये हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कहने को तो यह एनीटाइम मनी कहा जाता है लेकिन देवगाँव में एसबीआई की शाखा के एटीएम में कई दिनों से कैश नही है तो वहीं यूनियन बैंक के एटीएम का भी यही हाल है।देवगाँव मे इलाहबाद बैंक का कोई एटीएम बाज़ार में है ही नहीं तो वहीं लालगंज बाज़ार में स्थित यूनियन बैंक का एटीएम बंद देखा गया। ऐसे में लोग दुकानो से अनावश्यक रूप से चार्ज देकर पैसा निकालने को मजबूर हो रहे हैं। बैंकों में अधिक भीड़ और पैसा निकालने में अधिक समय के चलते लोग एटीएम का रुख़ करते हैं। ऐसे मे वहाँ से लोगों को इस समय निराशा ही हाथ लगती है कभी एटीएम बंद तो कभी एटीएम मे पैसे नही होने की बात से लोग काफी परेशान हैं।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव व लालगंज के बैंकों के एटीएम में पैसे हुए नदारद, लगन मे लोगों को हो रही है भारी परेशानी
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …