लालगंज आजमगढ़ : किसान बिल को वापस करने की मांग को लेकर किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था जिसे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया था। भारत बंद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की तरह आजमगढ़ में बंद के असर को कम करने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर विपक्ष के बड़े नेताओं को आज सुबह से उनके आवासों पर नजर बंद कर दिया है। इसी क्रम में लालगंज विधानसभा के पूर्व विधायक बेचई सरोज सहित जिले के कई विपक्षी नेता तड़के सुबह ही नजरबंद कर दिए गए हैं। पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किए जाने से नाराज बेचई सरोज ने कहा की सरकार की तानाशाही नही चलेगी बीजेपी सरकार पुलिस के दम पर आंदोलन को कुचलना चाहती है लेकिन किसानों के हक के लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे काले कानून के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।
