लालगंज आजमगढ़ | देवगांव क्षेत्र के बसही ग्राम में तीन दिवसीय रूल आउट आज़मी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रणजी टी-20 मुंबई के खिलाड़ी बदरे आलम उर्फ अशरफ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़े संघर्ष और लगातार परिश्रम से ही अच्छे खेल की कल्पना की जा सकती है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अभ्यास निरंतर जारी रखें तथा किसी भी परिस्थिति में इसमें रुकावट उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को कुछ टिप्स भी दिए।उद्घाटन मैच एंपायर क्लब बसही और कुरैशिया क्लब देवगांव के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कुरैशिया क्लब देवगांव ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर महताब आलम, सरफराज अहमद, मोहम्मद आदिल, सद्दाम, सलमान खान, राहिल शेख, अहमद शेख, मोहम्मद कासिम, फरहान अहमद, अफज़ल, मोहम्मद फहीम, ओबेदुल्ला, राफे, तल्हा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के बसही मे तीन दिवसीय आज़मी कप क्रिकेट का रणजी टी-20 मुंबई के खिलाड़ी बदरे आलम उर्फ अशरफ ने फीता काटकर किया उद्घाटन ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …