लालगंज आज़मगढ़ । घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज खान का बल्ला जमकर बोल रहा है। ईरानी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी, या विजय हजारे ट्रॉफी और या फिर रणजी एक नाम हर तरफ सुनाई देता है वह नाम है आज़मगढ़ के सरफराज खान का सरफराज मूलत: यूपी के आजमगढ़ जिले से आते हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने रणजी मैच में एक बार फिर से तूफानी शतक जड़ा है।उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ ग्रुप-बी के एक मुकाबले में 220 गेंदों में 19 चौके और एक छक्का की मदद से 162 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने एक बार फिर उनके लिए मोर्चा संभाला है और उन्हें टीम इंडिया का सबसे बड़ा दावेदार बता रहे हैं।आजमगढ़ जिले के सगड़ी क्षेत्र के बासूपार बनकट गांव के मूल निवासी सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक कर क्षेत्र का नाम ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया। उनके इस प्रदर्शन से गांव सहित जिले के युवाओं में खुशी का माहौल है।
Home / BREAKING NEWS / आजमगढ़ के लाल ने किया कमाल मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने फिर ठोका शतक, आजमगढ़ के युवाओं में खुशी का माहौल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …