मेहनाजपुर आजमगढ़ । क्षेत्र के ग्राम जमुड़ी निवासी अनिल सिंह को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया और उनके खाते से शुक्रवार की सुबह तक 13 हजार रुपये निकाल लिए। इसकी जानकारी गुरुवार की रात में मोबाइल पर आए मैसेज से मिली तो वह सन्न रह गए।पहली बार तीन हजार निकलने पर उन्होंने बैंक, साइबर क्राइम की शाखा तथा थाना मेहनाजपुर को सूचित किया परंतु परिणाम कुछ नहीं निकला। शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक कई किस्तों में 13 हजार रुपये निकाल लिए गए। इससे पहले भी क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है। परसिनिया निवासी ब्रह्मदेव सिंह का 91 हजार रुपये पिछले सप्ताह निकाल लियार गया तो वहीं इसी गांव के चंदू चौहान को 27 हजार, लालमऊ के सादिक को दो लाख से ऊपर की चपत लग चुकी है। चकेरा गांव के विनोद सिंह के खाते से दो माह पूर्व लगभग 10 लाख रुपये निकाला जा चुका है।
