लालगंज आज़मगढ़ । तरवा खरिहानी, भंवरपुर, तरवा बाजार, परमानपुर चौराहे सहित कहीं भी अलाव नहीं जलाए जाने से परेशानी हो रही है। खरिहानी व परमानपुर चौराहा पर हमेशा भीड़-भाड़ रहती है। आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर जनपद मुख्यालयों के लिए बसों का संचालन होता है। ऐस में यात्रियों का यहां जुटान होती है। अलाव नहीं जलाए जाने से परेशान लोग अधिकारियों को कोसने से बाज नहीं आते हैं।यही हाल मेहनाजपुर का भी है यहाँ एक सप्ताह से घना कोहरा, गलन, ठंड बढ़ गई है। सर्द हवाओं ने शीत का प्रकोप बढ़ गया है। लेकिन अभी तक समाजसेवी संगठनों, अधिकारियों की ध्यान इस ओर नहीं आने से मुश्किल हो रही है।ठंड का हाल देवगाँव और लालगंज क्षेत्र में भी काफ़ी ज़्यादा है यहाँ भी अलाव की कोई व्यवस्था प्रशासन ने नही की है जिसके चलते लोग घरों में ही ज़्यादा रहना पसंद करते है ।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ मेहनाज़पुर लालगंज और देवगाँव क्षेत्र में ठिठुरने पर मजबूर हुए लोग अलाव के लिए प्रशासन है मौन ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …