लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार के समीप रहने वाले लोग उड़ रहे धूल से बेहद परेशान है सड़के बेहद जर्जर हालत में है ऐसे में गाड़ियों का ज़्यादा आवागमन इस रोड पर होने से भारी धूल उड़ती है जो आस पास के घरों और दुकानो में जाती है जिस से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ता है दुकानो का ये हाल की रात दुकान बंद कर के जाते तो सुबह तक पूरी शॉप धूल से पट जाती है साथ ही लोगों खाँसी व गले की समस्या जैसी बीमारी से भी झूझना पड़ रहा है विभाग की तरफ़ से पानी डालते रहने का निर्देश है जिसकी सिर्फ़ ख़ानापूर्ति होते देखी जाती रही है ये सड़के कब बनेगी कौन बनाएगा और लोगों को कब इस धूल से छूटकारा मिलेगा ये खुद विभाग भी नही जनता है अगर जल्द ये रोड नही बनाई गई तो स्थिति और ख़राब देखने को मिलेगी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …