लालगंज आज़मगढ़ । शासन ने जनपद के कटघर-लालगंज नगर पंचायत के सीमा विस्तार को मंजूरी दे दी है। नगर पंचयात में चार नई गफाम पंचायतों को शामिल किया गया है। ये नगरीय सीमा से सटे हुए थे। शासन ने विस्तार को मंजूरी देते हुए 15 दिन के भीतर आपत्तियां मांगी है। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।नगर पंचायत की ओर से पिछले दिनों नगर पंचायत की सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास किया गया था। जिलाधिकारी ने एसडीएम से प्रस्ताव मंगाकर इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा था। शासन की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई है। जिन गांवों में नगर पंचायत में शामिल किया गया है। उसमें चकिया भगवानपुर, मसीरपुर, रेतवां चंद्रभानपुर और टीकरगढ़ को शामिल किया गया है। ये गांवों नगर पंचायत की एदम सीमा पर थे और नगरीय लक्षणों से आच्छादित थे। इसके बाद भी इनको नगरीय सुविधा नहीं मिल पा रही थी। शासन की ओर से इन गांवों को अब कटघर-लालगंज नगर पंचयात में शामिल कर दिया है। अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के भीतर इस पर दावें और आपत्तियां मांगी गई है। इसके बाद इसका निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के बाद अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। ईओ रामबचन यादव ने बताया कि शासन की ओर से विस्तार को मंजूरी दे दी गई है।
