लालगंज आज़मगढ़ । कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर आजमगढ़ व लालगंज के जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने बताया की आगामी 15 दिसम्बर को आजमगढ़ , लालगंज, बलिया और मऊ के मंडल प्रभारियों की बैठक 11बजे और जिला पदाधिकारियों की बैठक 2 बजे शारदा तिराहा स्थित होटल के सभागार में होनी है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदार सौंपी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने बताया कि आगामी 16 नवम्बर को आजमगढ़, लालगंज बलिया और मऊ जनपद का संयुक्त किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों को बरगला कर संदेह का वातावरण बना रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। इस अवसर पर मंजू सरोज, श्रीकृष्ण पाल, लक्ष्मण मौर्य, कन्हैया निषाद, सतेन्द्र राय, हरीश तिवारी, विनोद उपाध्याय, सीता चौहान, जयप्रकाश जायसवाल,
नन्हकूराम सरोज, अजय सिंह, हरिवंश मिश्रा, नागेन्द्र पटेल, बृजेश यादव, सुरज श्रीवास्तव, पवन सिंह मुन्ना,संजय यादव, पूनम सिंह, संजय राम, महेंद्र मौर्य, अवनीश मिश्रा, गणेश साहनी, जूही श्रीवास्तव, मयंक गुप्ता, विवेक निषाद के साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज और आज़मगढ़ भाजपा के आगामी कार्यक्रमों के लिए ज़िला पदाधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …