लालगंज आजमगढ़ | नगर पंचायत कटघर लालगंज के चेयरमैन कर्मचारियों के सफाई कार्य से नाराज से होकर शनिवार को स्वयं सफाई करना शुरू कर दिए। चेयरमैन विजय सोनकर शनिवार को नगर का भ्रमण कर रहे थे कि तहसील परिसर के समीप बने यात्री प्रतीक्षालय की गंदगी देखकर भड़क गए। उन्होंने तत्काल झाडू मंगा कर यात्री प्रतीक्षालय की सफाई किए । व पानी से यात्री प्रतीक्षालय की धुलाई की जिसकी सूचना मिलते ही कई सफाई कर्मी मौके पर पहुंचकर कर आसपास की सफाई में जुट गए। चेयरमैन ने नगर में गंदगी के लगे अंबार की सूचना अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव को देकर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर मनोनीत सभासद रजनीश जायसवाल, मनोनीत सभासद गौरव कुमार रघुवंशी , कृष्ण कुमार मोदनवाल , विनोद राय अशोक कुमार गुप्त सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।
