लालगंज आजमगढ़ । विधानसभा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा उन्होंने बीएलओ के कार्यों की जांच की। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 दिनांक को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही हो वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। यह कार्यक्रम 17 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चल रहा है इसमें 22 नवंबर 28 नवंबर 5 दिसंबर और 13 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई थीं। आज रविवार को एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा चकिया भगवानपुर, श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज, प्राथमिक विधालय रसूलपुर जयद्रथी, प्राथमिक विद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद, जनता सहयोग इंटर कालेज प्राथमिक विद्यालय खनियरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालगंज गोमाडीह आदि कई स्कूल का उन्होंने निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
