लालगंज आज़मगढ़ । पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने शुभम स्टील व संस्कार मैरिज हॉल लालगंज के सौजन्य से मसीरपुर में राम नयन सिंह के आवास पर दर्जनों जरूरतमंदो को कंबल का वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा आज भी भारत गरीबों का देश है इस नाते यहां कंबल आदि का वितरण अति आवश्यक है। पूर्वांचल विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष होने के नाते उनकी मुख्यमंत्री महोदय के साथ बैठक हुई जिसमें गांव के रहन-सहन और गरीबी पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा की सरकार पुनः बनी तो ग्रामीण स्तर पर विकास में काफी सुधार होगा। इस अवसर पर मास्टर ओमप्रकाश सिंह, शुभम जायसवाल, राम नयन सिंह, इंद्राज चौहान, जेपी सिंह, पारस यादव, सुनील कुमार सिंह डब्बू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
