लालगंज आज़मगढ़ । किसान विरोधी कानून के विरोध में लालगंज तहसील प्रंगण में वामपंथी दलों के कार्यकर्ता लाल झंडा बैनर लेकर काले कानून का विरोध करते हुए जुलूस एंव नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी लालगंज के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। इसमें किसान संगठनों के चल रहे आंदोलन का सनर्थन किया गया एंव तीनों किसान वीरोधी कानून वापस लिए जाने की मांग की गई। स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को हुबहु लगु करने की माँग के ताथ प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लेने, किसानों के हर तरह के कर्ज को माफ करने की मांग की गई। मांग पत्र सौंपने वालो में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड हामिद अली एडवोकेट, रिटायर एडीएम बीराम . एआई एसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष एम जेड अली, कामरेड शोभनाथ यादव, लालगंज ब्लाक मंत्री गंगादीन, तहसील बार अध्य्क्ष आत्माराम एडवोकेट, दौना ब्रांच मंत्री रामलख प्रजापति, पंचदेव रही, हवलदार, राजकुमार, कालिका प्रसाद, डाक्टर बसंत, डाक्टर जियालाल,हरिचन्द, राजनाथ, मयूरी, कामरेड नादलाल, कामरेड जगरनाथ, कामरेड रिजवान आदि लोग उपस्थित रहे |
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील प्रंगण में किसान विरोधी कानून के विरोध में वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी लालगंज के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …