लालगंज आजमगढ़ । देवगाँव के बसही में आयोजित आज़मी टेंट हाउस कप क्रिकेट फाइनल मुकाबला लालगंज की आंगन ढाबा की टीम ने जीता।देवगांव क्षेत्र के बसही अकबालपुर में आयोजित तीन दिवसीय आज़मी टेंट हाउस कप क्रिकेट का मुकाबला आंगन ढाबा लालगंज की टीम ने मंजीरपट्टी को पराजित करके जीत लिया। मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार ओसामा मंजीरपट्टी तथा मैन ऑफ द सीरीज अदनान मंजीरपट्टी को प्रदान किया गया। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें जोरदार टक्कर देते हुए लालगंज की आंगन ढाबा की टीम ने सिटी कुर्ता मंजीर पट्टी की टीम को पराजित करके फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल विनर आंगन ढाबा लालगंज के खिलाड़ियों को 10 हजार रूपये का चेक तथा अन्य पुरस्कार और रनर मंजीरपट्टी की सिटी कुर्ता की टीम को 7 हजार रुपये का चेक तथा अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर रणजी मुंबई टी-20 के खिलाड़ी बदरे आलम उर्फ अशरफ, आज़म मुजाहिद, रईस अहमद, मोहम्मद सादिक, सरफराज अहमद, महताब आलम, मो. फैसल, मो. अजीम, अंज़र, होज़ैफा, मोहम्मद आदिल, शाह फहद उर्फ प्रधान आज़मी, मोहम्मद अरकम, फरहान अहमद, मोहम्मद तारिक, अनीस अहमद, अखलाक अहमद, सद्दाम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के बसही में आयोजित आज़मी टेंट हाउस कप क्रिकेट मुकाबला लालगंज की आंगन ढाबा की टीम ने जीता ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …