लालगंज आज़मगढ़ । जौनपुर-गाजीपुर रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को विद्युत उपकेंद्र लालगंज से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उपकेंद्र में 1.32 लाख केवी के हाई ट्रांसमिशन का निर्माण कराया जा रहा। भविष्य में इसका फायदा आजमगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी मिलेगा। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। रेलवे विभाग की पहल पर विद्युत विभाग युद्ध स्तर पर काम को पूरा करने में जुटा है।जौनपुर से गाजीपुर के लिए कई ट्रेनें चलती हैं। इस मार्ग से मालगाड़ी भी गुजरती हैं। गाजीपुर-जौनपुर रेल मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को बिजली से चलाया जाता है। इन्हें गाजीपुर जिले से विद्युत आपूर्ति होती है। विद्युत केंद्र गाजीपुर की क्षमता कम होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही। जिससे ट्रेनों के चलाने में परेशानी हो रही। यही हाल जौनपुर पावर हाउस का भी है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने बीच का रास्ता निकालते हुए ट्रेनों को विद्युत उपकेंद्र लालगंज से बिजली उपलब्ध कराने की योजना बनाई। रेलवे बोर्ड की बैठक में इसकी मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया गया। जिसे मई 2020 तक पूरा कर देना था, लेकिन कोरोना काल की वजह से इस काम को पूरा करने के लिए तीन माह की अवधि बढ़ा दी गई। अब यह काम वित्तीय वर्ष समाप्ति के पहले पूरा कर देना है। रेलवे को बिजली देने के लिए विद्युत ट्रांसमिशन के अधिकारी और कर्मचारी युद्धस्तर पर काम को पूरा करने में जुट गए हैं। जानकारों का कहना है कि भविष्य में आजमगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी इसका फायदा मिलेगा।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं