लालगंज आजमगढ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खनियरा गांव निवासी हरिकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी सिंह का सोमवार की रात्रि चोरों ने पांच हॉर्स पावर के विद्युत मोटर को चुरा ले गये । प्राप्त जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खनियरा गांव निवासी हरिकेश सिंह घर के पश्चिम खेत की सिचाई के लिए ट्यूबेल लगाया गया था । बीती रात टुबेल बंद कर वह जब हरिकेश खाना खाने आए तो चोरों ने ट्यूबेल के दरवाजे का ताला तोड़कर 5 हॉर्स पावर का मोटर चुरा ले गये । जब सुबह हरिकेश ट्यूबेल पर पहुंचे तो मोटर नहीं था।पीड़ित ने देवगाँव कोतवाली में अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
