लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ थाना क्षेत्र के हड़ौरा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक का वरक्षा भी होना था। कार्यक्रम के पूर्व ही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बिजली विभाग की लापरवाही से हुई घटना के चलते लोगों में खासा आक्रोश है।हड़ौरा गांव निवासी गणेश कुमार (24) पुत्र तुलसीराम का वरक्षा होना था। इसकी तैयारी को लेकर परिजनों के साथ ही गणेश भी जुटा था। टेंट लगाने के लिए पाइप आई हुई थी जिसे उठा कर वह ले जा रहा था। इसी दौरान पाइप ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई और करंट लगने से गणेश गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए और पुलिस को घटना की सूचना दी। गणेश मुंबई में रह कर टाइल्स लगाने का काम करता था और विवाह तय होने पर वह घर आया था। मृतक के दो भाई व तीन बहनें हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Home / BREAKING NEWS / हड़ौरा गांव में वरक्षा से एक दिन पहले करंट लगने से युवक की मौत से मची सनसनी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …