लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईंगंज में दिलीप गिरी को दिन दहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई जिसमें मृतक के लड़के वेदप्रकाश गिरी द्वारा आठ लोगों के नामज़द एफ़आईआर किया गया था जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है बाक़ी फ़रार 5 आरोपियों में से तीन आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल असलहे के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह को मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि सेठौली गोपालपुर में जो हत्या हुयी थी उसमें नामित अभियुक्तगण जो दस-दस हजार के इनामिया है जौनपुर की तरफ से डोमनपुर होकर आने वाली मार्ग से बुढ़ऊ बाबा के तरफ आ रहे है इस सूचना पर विश्वास कर थाने से अन्य फोर्स तलब कर तत्काल बुढउ बाबा मंन्दिर के पास घेराबंदी की गई करीब 15 मिनट बाद डोमनपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिल से तीन लोग आते हुए दिखाई दिया जिन्हे पुलिस ने रोकने का इशारा करने पर रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से घेरकर बुढ़उ बाबा तिराहे मोड पर मोटर साइकिल सहित तीनो को मौके पर पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम नीरज गिरी पुत्र अशोक गिरी उर्फ पप्पू सेठौली गोपालपुर देवगाँव जिसके जामा तलाशी से सुपर स्पलेण्डर UP50AQ3589 व एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर तथा एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ ।तथा दूसरे का नाम राहुल गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी ग्राम सेठौली गोपालपुर देवगाँव उसके कब्जे से एक अदद मोटर सायकिल न. यू.पी 50 टी 5580 सीडी डिलक्स तथा तीसरे क नाम निर्भय गिरी पुत्र अशोक गिरी उर्फ पप्पू ग्राम सेठौली गोपालपुर देवगांव जिसकी जामा तलाशी में घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 12 बोर एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ पुलिस ने अभियुक्तगण को आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. शंकर कुमार यादव,उ.नि. रंजय कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल आशुतोष यादव,कांस्टेबल सतीश सिंह,महिला कांस्टेबल पूनम दिर्वेदी के साथ महिला कांस्टेबल पूजा कुशवाहा उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस को दिलीप हत्या कांड में मिली बड़ी कामयाबी फ़रार 5 आरोपियों में से 03 को बुड़हु बाबा के समीप किया गया गिरफ़्तार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …