लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्र के सिधौना बाजार में मंगलवार की रात दो नकाब पोश बदमाशों ने देशी शराब की दुकान पर लूटपाट की। बिक्री के 40 हजार रुपये नकद, दो पेटी शराब लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर सेल्समैन को पीटा। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है।जहानगंज निवासी चंद्रलाल चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान का मेंहनाजपुर थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में देशी शराब की दुकान है। दुकान पर नथमलपुर उर्फ विसंभरपुर निवासी हरिश्चंद चौहान पुत्र टुन्नू सेल्समैन का काम करता है। सेल्समैन रात आठ बजे दुकान पर अकेले था। उसी समय दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। खिड़की के रास्ते सेल्स मैन पर असलहा तान कर दुकान का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने सेल्समैन को पीटा इसके बाद काउटंर से बिक्री के 40 हजार रुपये नकद, दो पेटी शराब व मोबाइल लेकर बाहर निकले। दुकान के दरवाले को बाहर से बंद कर फरार हो गए। देर रात शराब की दुकान पहुंचे राहगीर के मोबाइल से सेल्समैन पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सेल्समैन ने जहाँ अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी। तो वही मेंहनाजपुर प्रभारी सुनीलचंद्र तिवारी ने लूट की घटना से इंकार कर दिया है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं