लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर निवासी युवक को पिता के हत्यारोपीं लगातार दे रहे मुक़दमा वापस लेने की धमकी युवक ने एसपी आज़मगढ़ से की कारवाई की माँग जानकारी अनुसार मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती के निवासी शुभम सिंह ने बताया कि बीते 15 अक्टूबर 2018 को दबंग पट्टीदारों नरेंद्र सिंह ने लाठी डंडो से प्रहार कर उसके पिता की हत्या कर दी थी पट्टीदारों ने राजनीतिक रसूख़ के चलते अपना नाम आरोप पत्र से निकलवा दिया जब मुक़दमे में पुत्र न्यायलय गवाही देने पहुँचा तो उसको मुक़दमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे व जान से मारने की धमकी भी देने लगे पीड़ित ने बताया की हत्यारोपी पट्टीदारों द्वारा प्रदीप सिंह जो की मेहनाज़पुर थाने का हिस्ट्रीशिटर है व उसके ऊपर कई आपराधिक मुक़दमे भी दर्ज है वो लगातार मुक़दमा वापिस लेने व ऐसा नही करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित ने एसपी आज़मगढ़ से मिल कर एक प्राथनापत्र दिया है जिसमें उसने आरोपी पर सख़्त कारवाई करने की माँग की है ।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाज़पुर निवासी युवक ने एसपी आज़मगढ़ से लगाई जान की गुहार पिता के हत्यारोपी लगातार दे रहे मुक़दमा वापस लेने की धमकी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …