लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज पर 74 लोगों का एंटीजन किट और 47 लोगों का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग टेस्ट किया गया जिसमें किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आज 66 लोगों का आरटी- पीसीआर और 39 लोगों का कांट्रैक्ट ट्रेसिंग आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया जिस की रिपोर्ट एक 2 दिन में प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि आज 472 लोगों का टीकाकरण भी किया गया उन्होंने कहा कैंप लगाकर अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा रहा है ताकि इस वैश्विक बीमारी कोरोना पर अतिशीघ्र काबू पाया जा सके।