लालगंज आज़मगढ़ । तरवां में चोरों के हौशले इस कदर बुलंद है की वो लगातार चोरी को अंजाम देते चले आ रहे दो दिन पूर्व तरवॉ थाने के भरथीपुर बाजार में लाखों की चोरी के बाद पुनः चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली है प्राप्त जानकारी अनुसार तरवां बाजार निवासी उषा सिंह के नाम से शुकुलपुरा मोढ पर देशी शराब की दुकान है। शुक्रवार की रात दुकान बंद कर सेल्समैन घर चला गया था ।देर रात में चोर दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में घुस गए । लगभग 38 पेटी शराब और नकदी लेकर फ़रार हो गये है मगर आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी पाईं । सुबह दुकान खोलने के समय सेल्समैन सुभाष यादव को चोरी का पता चल पाया ।सेल्समैन के अनुसार चोरी की गई शराब की कीमत लगभग सवा लाख थी। इस संबंध में दुकान मलिक ने तरवॉ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ को तहरीर दी है।पुलिस तहरीर लिख अपनी जाँच पढ़ताल में जुट गई है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं