लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के तरफकाजी गांव में निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के सचिव व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना के द्वारा अपने गांव में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें गांव के लगभग सभी खंभों पर राष्ट्र भावना को बढ़ावा देना के लिए तिरंगा तथा सभी खंभों पर हेल्पलाइन नंबर पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, महिला उत्पीड़न, विद्युत विभाग तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर आदि लिखवाया गया साथी ही प्रत्येक खंभों पर अनेक सामाजिक कुरीतियों, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, शिक्षा, साफ सफाई, कुआं तथा तालाब संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खुले में शौच ना करें, एलईडी लगायें ऊर्जा बचाएं, जन्मदिन पर वृक्ष लगाएं, स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत, जैसे स्लोगन लिखवा कर लोगों को जागरूक करने की मुहिम सुजीत अस्थाना के द्वारा चलाई जा रही है। अपने गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है, अपने गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए खुद की बनाई एक दर्जन योजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं उनका सपना है कि उनका गांव कई मायने में अन्य गांव से अलग हो तथा भारत का सबसे अच्छा सबसे स्वच्छ और सबसे सुंदर गांव हो। सुजीत अस्थाना ग्रामीण पर्यटन को ध्यान में रखकर अपने गांव का विकास कर रहे हैं। उनके इन कार्यों में उनका परिवार उनके गांव के लोग तथा उनके दोस्त मित्रों का भरपूर साथ और सहयोग मिलता है। इस जागरूकता अभियान में सिंगापुर में स्थित विप्रो कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार शैलेंद्र द्विवेदी, डॉक्टर संजय चौहान, गोविंदा चौहान का विशेष योगदान है। इस कार्य को क्षेत्र के ही कलाकार सूरज, अमन, सुरेंद्र तथा यशवंत ने मिलकर किया है। इस अवसर पर संजय अस्थाना, संतोष अस्थाना, प्रियांशु, हर्ष, हर्षिता, प्रमेश यादव गोविंदा चौहान, यश यादव हर्ष यादव आदि लोग मौजूद रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं