लालगंज आज़मगढ़ । तरवां पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए कई दुकानो से लाखों रुपए चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है कोतवाली तरवां के उपनिरीक्षक नकी हैदर रिज़वी मयहमराह उपनिरीक्षक श्री पंचभुवन सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार पाठक व कांस्टेबल धीरज यादव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु ग्राम भरथीपुर बाजार से नहर के रास्ते से ग्राम धरहरा की ओर जा रहे थे कि सुल्तानपुर नवापुरा जाने वाले चौराहे पर पहुँचे कि एक व्यक्ति ने इशारे से गाड़ी रोकवाकर सूचना दिया कि दो लड़के 2-3 दिन से प्राय: सुल्तानपुर नवापुरा प्राथमिक स्कूल के पीछे तालाब पर आते जाते है सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 नकी हैदर रिज़वी हमराहियान के साथ प्राथमिक विद्यालय के पास तालाब के भीटे पर पहुचकर देखा दो व्यक्ति बैठे थे जिसे पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके दोनो व्यक्तियो को तालाब के किनारे झाड़ियो के पास समय करीब 11.15 बजे पकड़ लिया । एक व्यक्ति ने अपना नाम राज कुमार पुत्र अनिल राम निवासी हैबतपुर डुभाव थाना तरवा व दूसरे ने अपना नाम ओमप्रकाश कुमार पुत्र रूदल राम निवासी झोटना थाना भुड़कुड़ा जिला गाजीपुर बताया । जिनके पास से भारी मात्रा में सिक्के और अन्य सामान बरामद हुए है गिरफ़्तार अभियुक्तगण का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दियस गया है ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में तरवा थाने के उ0नि0 नकी हैदर रिज़वी व उ0नि0 पंचभुवन सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / तरवां पुलिस ने दुकानो से चोरी करने वाले दो अभियुक्त को प्रिंटर व नकदी समेत किया गिरफ्तार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …