लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर ग्राम में बीती रात शरारती तत्वों ने बन रही क़ब्रिस्तान की बाउन्ड्रीवाल को गिरा कर माहौल को ख़राब करने की कोशिश की। जिसे बड़े बुज़र्गो के हस्तक्षेप से मामले शांत करने की कोशिश करते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ देवगाँव कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी अनुसार ग्राम गिरधरपुर में क़ब्रिस्तान की ज़मीन जो की आरजी नम्बर 25 रक्बा नम्बर 188 कड़ी काग़ज़ों में दर्ज है। क़ब्रिस्तान के मोतवल्ली मुमताज़ अहमद पुत्र विलायत हसन खान ने बताया कि इसके पहले भी बाउन्ड्री को गिरा दिया गया था जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। शुक्रवार को जब फिर से कार्य शुरू किया गया तो क्षेत्र के लोगों ने बाउन्ड्री को कुछ पीछे करने की बात कही गई जिससे गाड़ियों के आवागमन में तकलीफ़ ना हो जिसे आपसी सहमति से मान लिया गया और कार्य शुरू कर दिया गया।
शनिवार देर रात कुछ लोग बन रही बाउन्ड्री वाल को पूरी तरह गिराने लगे। खबर लगते ही मौक़े पर पहुँचे आतिफ और ज़ीशान ने उन लोगों पकड़ लिया और घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुँचती तब तक पकड़े लोगों के साथ हाथापाई करते हुए आरोपी भागने में सफल हो गये। क़ब्रिस्तान की ज़मीन की खबर लगते ही लोग आक्रोशित हो गये और रविवार सुबह बड़ी संख्या में देवगाँव कोतवाली में दो लागों के विरूद्ध नामज़द तहरीर दी है। जो मौक़े पर अपने और साथियों के साथ थे और भागने में सफल हो गये थे। पुलिस ने तहरीर ले कर जाँच पड़ताल आरंभ कर दी है। इस मौक़े पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अहेमर वकार के साथ प्रधानपति अनीश क़ुरैशी , प्रधान प्रतिनिधि सालेहीन, रियाजुद्दीन , पूर्व प्रधान इक़बाल, बक्शी अहमद , कमाल खान , राशिद खान , गप्पू अहमद के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।