लालगंज के A-1 स्टार ढाबा पर शिब्ली रक्तदाता परिवार व अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शिब्ली रक्तदाता परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता व अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के जिलाध्यक्ष सरवर आजमी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन फ़ैजान अहमद ने किया। कार्यक्रम में रक्तदान और सेवादान दोनो साथ लेकर चलने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही लालगंज व देवगाँव क्षेत्रों में शीघ्र ही रक्तदान शिविर आयोजित करने पर विशेष चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सरवर आजमी ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसके माध्यम से लोगों की मदद करें। हमारी संस्था का उद्देश्य है कि हम किसी को खून की कमी से असमय मरने नहीं देंगे। इस अवसर पर संस्था मे कई नवयुवक व नवयुवतियों के शामिल होने पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन राशिद अहमद ने किया। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष फैजान अहमद , युवा प्रदेश अध्यक्ष फुरकान आजमी , मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान पंकज , शिब्ली नेशनल कालेज के पूर्व अध्यक्ष सैयद एहतेशाम, अब्दुल्लाह , नदीम , एडवोकेट फुरकान , छात्रा सिंपी , समाज सेवक अर्जुन पांडेय , अरमान , इमरान , लड्डो शर्मा , मुख़्तार , इम्तियाज़ , अजय , अफ़सर अली सहित कई आदि लोग उपस्थित रहे ।