लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर में भाजपा लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को संसदीय सीट के लिए पार्टी के प्रति प्रेरित किया जा सके और लोगों को भाजपा के प्रति आकर्षित भी किया जा सके ताकि इस चुनाव में पार्टी बड़ी जीत दर्ज कर सके इसी क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मेंहनगर के शक्ति केंद्र बेल्हाडीह के बाजार में जनसम्पर्क किया और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जन संवाद स्थापित करते हुए लोगों को जागरूक किया गया साथ ही इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरुहवा वोट देने की अपील की गयी इस अवसर जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा ज्ञान चंद राम मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे जिला कार्यसमिति के मेंबर अजय सिंह मां शक्ति केंद्र सुरेंद्र पांडे के साथ अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
