लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव और लालगंज में मकर संक्रान्ति का पर्व पर बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया ये पर्व सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश करने के दिन मनाई जाती है इस पर्व के चलते देवगाँव बाज़ार में लाई, चूड़ा की दुकानें जगह-जगह सजी रही । खिचड़ी के चलते ग्रामीण क्षेत्र से भी काफ़ी संख्या में लोग देवगाँव बाज़ार में ख़रीदारी करते नज़र आए वही इस कपकपाती ठंड में भी बच्चे मैदानो में पतंग उड़ाते देखे गये |देवगाँव तिर्मोहनी सहित पूरी बाज़ार में लाई, चूड़ा, तिलकूट, गजक , की दुकाने दिन भर सजी रही साथ ही इलाक़े में खिचड़ी लेकर भाई बहन के यहाँ सभी प्रकार के गजट सहित अन्य सामान पहुचाने में दिन भर आते जाते रहे पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लाई, चूड़ा, तिलकूट, गजक आदि के दामों में खास वृद्धि नहीं देखी गई दुकानों पर खरीदारी कर रही सुनीता, सूबाष, सुमन, अशोक आदि ने कहा कि त्योहार है तो खरीदारी करनी पड़ेगी।मकर संक्रांति हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है।इस दिन को विशेष इसलिए भी माना जाता है क्योंकि पौष मास में रुके सभी शुभ कार्य इस दिन के बाद से पूरे होने शुरू हो जाते हैं। संक्रांति के दिन गुड़ और तिल का दान किया जाता है, साथ ही खिचड़ी खाने व दान करने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होने की मान्यता है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव और लालगंज में मकर संक्रान्ति के पर्व पर सजी रही दुकाने ठीठुरते ठंड में भी पतंग उड़ाते देखे गये बच्चे ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …