मुबारकपुर आज़मगढ़ । आजमगढ़ के मुबारकपुर नगर के शाह फैसल ने प्रसिद्ध एपीसोड कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा की बदौलत शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया है। सोमवार की रात प्रसारित होने वाले पापुलर एपीसोड में प्रतिभाग करने के लिए पांच प्रतियोगियों के सामने प्रश्न रखे गए, जिसका मात्र 6.08 सेकेंड में उत्तर देकर शाह फैसल को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी की हाट सीट पर बैठने का मौका मिला। शाह फैसल पुत्र रिजवान अहमद मुबारकपुर नगर के कटरा मोहल्ले के निवासी हैं। 22 दिसंबर को दूसरे दिन का प्रसारण देखने के लिए लोग टीवी से चिपके रहे। शाह फैसल ने बताया कि इसके लिए मार्च महीने में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। उसके बाद काल करके स्क्रीनिग की गई। सात राउंड सवाल का जवाब पूछने के बाद 13 नवंबर को चयन हो गया। 27 नवंबर को शूटिग की गई थी। उन्होंने कहा कि 3.20 लाख रुपये जीतने के बाद बाहर हो गए, लेकिन खुशी की बात यह रही कि जिले से पहली बार उनका केबीसी में चयन हुआ। उन्होंने यह साबित कर दिया कि मुबारकपुर के बुनकरों के हाथों में बुनकरी ही नहीं, बल्कि और भी प्रतिभाए है। जिसके सहारे बुलंदियों पर जाया जा सकता है।
Home / न्यूज़ / Bollywood / कौन बनेगा करोड़पति में शामिल हुए जिले के मुबारकपुर क़स्बे के शाह फैसल ने अपनी प्रतिभा की बदौलत शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया है।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …