लालगंज आज़मगढ़ । समाजवादी पार्टी ने बुधवार को गोसाईं की बाज़ार गोमाडीह में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की 52 वाँ जयंती का हुआ भव्य आयोजन किया गया जिसमें पूरे ज़िले के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चौधरी चरण सिंह को श्रधांजलि देते हुए उनकी किए हुए कार्यों को याद किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ नंदकिशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर के किया कार्यक्रम आयोजन हरी प्रसाद दुबे ज़िला महासचिव समाजवादी पार्टी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बेचई सरोज ने किया अतरौलिया विधायक संग्राम यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के याद में ये कार्यक्रम वर्षों से होता आ रहा है उनका जीवन पूरी तरह किसानो और नौजावनो के लिए सम्पर्पित रहा अपने क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने जीवन भर कार्य किया सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की ये सरकार किसानो के हक़ छिन कर बड़े उधोगपतियों को देने का काम कर रही है कृषि बिल किसी भी तरह से किसानो के हित में है ही नही
समाजवादी सरकार शुरू से ही इसका विरोध करते आ रही और करती भी रहेगी इसके चलते पूरे ज़िले में पद यात्रा साइकिल यात्रा और कई प्रकार के प्रदर्शन हमारी पार्टी कर रही है पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानो के नेता रहे है आज अगर किसान सड़क पर है और उनकी बर्बादी व आर्थिक बर्बादी का कोई अगर ज़िम्मेदार है तो वो केंद्र की बीजेपी सरकार है इस कार्यक्रम में बीएसपी से समाजवादी में आए नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए कार्यक्रम का समापन बड़ी संख्या में उपस्थित गरीब महिलाओ को कम्बल वितरण कर के किया गया इस अवसर पर अतरौलिया विधायक संग्राम यादव , चेयरमेन निज़ामाबाद प्रेमा यादव , हवलदार यादव , बलिहरी बाबू , पूर्व मंत्री कैरेली , रामदुलारे , नंदकिशोर यादव ,राजेश सरोज , सुनील यादव ठेकमा , ब्लाक प्रमुख हाजी इसरार , पूर्व विधायक मेहनगर रामजद राम , नुरेआलम नेता , पूर्व एमएलसी कमला यादव , पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष लालगंज राज नारायन बेचई सरोज पूर्व विधायक लालगंज , वसीम अहमद ज़िला पंचायत प्रत्याशी बैरिडिह , अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहीम अहमद , युवा नेता नबी सरवर क़ुरैशी , अरमान खान के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।