लालगंज आजमगढ़: जिले में क्षमता कम होने पर राइस मिलों के हाथ खड़ा कर दिए जाने पर कई क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान गाजीपुर की राइस मिल को भेजे जाएंगे। इसमें खाद्य विभाग के क्रय केंद्र तरवा, लालगंज, सहित कई अन्य केंद्र शामिल है। इसके अलावा पीसीएफ के कई केंद्रों में तरवा, गोमाडीह, असवनिया के साथ भी कई अन्य ज़िले के केंद्र शामिल है।पिछले साल की अपेक्षा अब तक दो गुना हुई धान की खरीद के चलते राइस मिलो ने हाथ खड़े कर दिए है अधिक धान की खरीद हो जाने पर चावल की कुटाई की समस्या होने के चलते इन केंद्रो के धान गाजीपुर भेजे जाएगे जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल ने बताया कि पिछले साल ज़िले में अब तक 17 हजार एमटी तक ही धान खरीदा गया था। जबकि इस बार अब तक ज़िले में 31 हजार एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। अभी 28 फरवरी तक 29 हजार एमटी धान और पूरे ज़िले से खरीदा जाना है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं